कैसे हैंडल करें लड़कियों के मूड स्विंग्स


By Akanksha Jain07, Mar 2023 05:11 PMnaidunia.com

पीरियड्स

ज्यादातर लड़कियों को पीरियड्स के समय मूड स्विंग्स होते हैं। इस दौरान चिड़चिड़ापन, दर्द होना, अजीब लगना आम बात है।

मूड स्विंग्स

अगर आप अपने पार्टनर के मूड स्विंग्स हैंडल करना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स आजमा सकते हैं।

हीटिंग पैड

पीरियड्स में पेट दर्द के समय अपने पार्टनर को हीटिंग पैड दें, जिससे उनके पेट दर्द में आराम लगेगा।

जोक्स

इसके अलावा आप उन्हें जोक्स सुनाकर, अच्छी-अच्छी बातें कर के भी उनके मूड स्विंग्स को हैंडल कर सकते हैं। 

चॉकलेट

इसके अलावा आप उन्हें चॉकलेट खिलाए। डार्क चॉकलेट पीरियड्स के समय पेट दर्द में काफी आराम देती है।

खाना

अगर आपके पार्टनर ने खाना नहीं खाया है, तो उसे हेल्दी खाना खिलाए। अच्छा खाना सब ठीक कर सकता है।

क्यूट वीडियोज

मूड स्विंग्स में क्यूट वीडियोज और खुशी एक दवा के तौर पर काम करती है।

बहस न करें

अगर आप पीरियड्स के समय अपने पार्टनर से बहस या लड़ाई कर रहें हैं तो ये उनके मूड को और खराब कर सकता है।

हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

ब्रा न पहनने से हो सकते है ये नुकसान