खाने के बाद चबा लें यह 1 चीज, सड़ा हुआ दांत भी होने लगेगा ठीक


By Ritesh Mishra04, Feb 2025 11:43 AMnaidunia.com

अक्सर ज्यादा मीठा खाने के कारण दांतों में कैविटी की परेशानी होने लगती है। जिसके कारण दांतों में दर्द, मुंह से बदबू आना और सेंसिटिविटी जैसी दिक्कतों सामना करना पड़ता है।

लौंग चबाने के फायदे

ऐसे में किचन में मौजूद एक छोटी-सी चीज आपके बड़े काम आ सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लौंग की। खाना खाने के बाद लौंग चबाने से दांतों की सेहत में सुधार हो सकता है।

दांतों की सड़ने से छुटकारा

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो दांतों में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।

दांत दर्द से राहत

लौंग में यूजेनॉल नामक नेचुरल कंपाउंड पाया जाता है, जो दांत दर्द को कम करने में मदद करता है। अगर दांत में दर्द हो, तो एक लौंग को मुंह में रखकर धीरे-धीरे चबाएं।

मसूड़ों को बनाए मजबूत

रात को खाना खाने के बाद लौंग का सेवन करने से मसूड़ों की सूजन और इंफेक्शन कम करने में मदद मिलती है।

सांसों की दुर्गंध से छुटकारा

लौंग का सेवन मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करता है, जिससे सांस की बदबू दूर होती है। रोजाना खाने के बाद लौंग चबाने से मुंह ताजा और साफ बना रहता है।

कैविटी से बचाव

रोजाना लौंग चबाने से दांतों में कीड़ा नहीं लगता है। यह दांतों को कैविटी से बचाने में मददगार है। अगर दांत में कीड़ा लग चुका है, तो लौंग का तेल उस जगह लगाने से आराम मिलता है।

इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Diabetes पेशेंट न खाएं ये 3 चीजे, शुगर नहीं रहेगा कंट्रोल