एकमुखी रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें
By Kushagra Valuskar
2023-05-13, 13:14 IST
naidunia.com
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष भगवान शिव को सबसे प्रिय है। रुद्राक्ष को महादेव का आभूषण माना जाता है।
नकली रुद्राक्ष
बाजार में लोग नकली रुद्राक्ष बेच रहे हैं। ऐसे में असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें यह पता होना चाहिए।
रुद्राक्ष की असली पहचान
आगे हम एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें इसके कुछ नियमों के बारे में जानेंगे।
किस वृक्ष में पाया जाता है एकमुखी रुद्राक्ष
एकमुखी रुद्राक्ष इलियोकार्पस गेनिट्रस नामक वृक्ष से प्राप्त होता है। जिसके फल से एक बीज निकलता है। इसे रुद्राक्ष कहते हैं।
कैसे करें एकमुखी रुद्राक्ष की पहचान
जिस रुद्राक्ष में एक धारियां हो और आकार गोलाकार या अर्ध चंद्र जैसा हो। वह एकमुखी रुद्राक्ष कहलाता है।
बाजार में काफी डिमांड
यह रुद्राक्ष आसानी से नहीं मिलता है। इसलिए बाजार में बहुत मांग है।
एकमुखी रुद्राक्ष का रंग
एकमुखी रुद्राक्ष हल्के सफेद या पीले रंग का होता है। उत्तम क्वालिटी का रुद्राक्ष नेपाल में मिलता है।
नकली एकमुखी रुद्राक्ष
इसके अलावा लोग लकड़ी के रुद्राक्ष बनाकर बेच रहे हैं। यह नाग या त्रिशूल की आकृति में बेचे जाते हैं।
डायबिटीज कंट्रोल करना है तो इन फलों को चुनिए
Read More