रुद्राक्ष भगवान शिव को सबसे प्रिय है। रुद्राक्ष को महादेव का आभूषण माना जाता है।
बाजार में लोग नकली रुद्राक्ष बेच रहे हैं। ऐसे में असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें यह पता होना चाहिए।
आगे हम एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें इसके कुछ नियमों के बारे में जानेंगे।
एकमुखी रुद्राक्ष इलियोकार्पस गेनिट्रस नामक वृक्ष से प्राप्त होता है। जिसके फल से एक बीज निकलता है। इसे रुद्राक्ष कहते हैं।
जिस रुद्राक्ष में एक धारियां हो और आकार गोलाकार या अर्ध चंद्र जैसा हो। वह एकमुखी रुद्राक्ष कहलाता है।
यह रुद्राक्ष आसानी से नहीं मिलता है। इसलिए बाजार में बहुत मांग है।
एकमुखी रुद्राक्ष हल्के सफेद या पीले रंग का होता है। उत्तम क्वालिटी का रुद्राक्ष नेपाल में मिलता है।
इसके अलावा लोग लकड़ी के रुद्राक्ष बनाकर बेच रहे हैं। यह नाग या त्रिशूल की आकृति में बेचे जाते हैं।