By Prakhar Pandey2023-05-09, 12:45 ISTnaidunia.com
ताकत
अक्सर लोग अपनी पौरूष शक्ति बढ़ाने के लिए कई प्रकार की दवाओं और बाकी चीजों का उपयोग करते हैं। आज हम जानेंगी असली शिलाजीत की पहचान।
शिलाजीत
शिलाजीत के सेवन से सिर्फ सेक्शुअल ही नहीं बल्कि कई प्रकार के अन्य हेल्थ बेनेफिट्स भी होते हैं। ऐसे में आपको पता होना जरूरी हैं कि असली शिलाजीत कैसा होता हैं।
असली
शिलाजीत को अक्सर दुकानदार और फार्मेसी वाले अपनी टेक्निक दिखाकर उसे असली बताकर बेचते हैं। लेकिन कई मेडिकल शॉप्स वाले असली बताकर आपको मिलावटी शिलाजीत दे देते हैं।
पहचान
असली शिलाजीत की पहचान यह होती हैं कि आप उसे कोयले पर रखो तो उसमें से धुआं न उठें, और लगातार जलने पर यह बहने लग जाना चाहिए।
पेड़ पौधे
शिलाजीत एक प्रक्रिया के तहत बनकर तैयार होता हैं। यह पहाड़ की चट्टानों के बीच उगे कुछ पेड़ पौधे होते हैं जो भीषण गर्मी पड़ने पर सूखने के बाद पिघल के टपकने लगते हैं।
प्रक्रिया
कई सालों तक विभिन्न पहाड़ों की गुफाओं में होने वाले पौधों और धातुओं के अंशों से मिलकर शिलाजीत तैयार होता हैं। जिसके बात एक तय समय के बाद इसे निकालकर गर्म करके तैयार किया जाता हैं।
कड़वा
असली शिलाजीत कड़वा होता हैं। इसे जीभ पर रखते ही आपको कड़वाहट महसूस होती हैं। अगर ऐसा न हो तो समझ ले कि यह नकली हैं।
पानी में डालें
असली शिलाजीत पानी में डालते ही तार की तरह फैलेगा जबकि नकली घुल जाएगा। आमतौर पर शिलाजीत में हमेशा पत्थर और मिट्टी के चूरे जैसी मिलावट होती।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ