असली चंदन की लकड़ी की पहचान कैसे करें?


By Sahil18, May 2024 09:31 PMnaidunia.com

चंदन की लकड़ी

चंदन एक बेहतरीन लकड़ी है। आयुर्वेद में इसके चमत्कारी गुणों का उल्लेख मिलता है। चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल त्वचा को चमकदार बनाने के लिए भी किया जाता है।

कैसे करें पहचान?

असली चंदन की लकड़ी का बाजार में मिलना इतना आसान नहीं होता है। बाजार में मौजूद नकली चंदन की लकड़ी की पहचान आप कुछ बातों का ध्यान रखकर कर सकते हैं।

सुगंध से लगाएं पता

चंदन की लकड़ी को पहचाने का सबसे आसान तरीका है कि इसकी सुगंध की पहचान करें। दरअसल, शुद्ध चंदन की लकड़ी की खुशबु लंबे समय तक टिकी रहती है।

रंग और बनावट की जांच

शुद्ध चंदन का नेचुरल रंग हल्का पीला, लाल या भूरा होता है। ऐसे में चंदन की लकड़ी खरीदने से पहले उसके रंग की अच्छे से जांच करें।

वजन से भी चल सकता है पता

शुद्ध चंदन आकार के हिसाब से भी काफी भारी होता है। यदि आपका खरीदा हुआ चंदन वजन में हल्का है तो यह शुद्ध नहीं है।

नमी की मात्रा जांचें

चंदन की लकड़ी में नमी की मात्रा 8 से 12 प्रतिशत के बीच होती है। शुद्ध चंदन की जांच करने के लिए आप नमी की मात्रा जांच सकते हैं और इसके लिए नमी मीटर का इस्तेमाल करें।

शुद्धता प्रमाणपत्र देखें

चंदन की लकड़ी खरीदने से पहले आप खरीदार से शुद्धता प्रमाणपत्र देख सकते हैं। बता दें कि ये प्रमाणपत्र चंदन की शुद्धता जांचने के बाद ही दिए जाते हैं।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

चंदन की लकड़ी की शुद्धता जांचने की टिप्स को लेकर हमने बात की। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आधा चम्मच अजवाइन खाली पेट खाने के फायदे