बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता, फॉलो करें 7 टिप्स


By Ram Janam Chauhan05, Dec 2024 09:00 AMnaidunia.com

व्यापार में हो रहे नुकसान को रोकने या कम करने के लिए इन 7 वास्तु टिप्स को आपना सकते हैं। आइए जानते हैं, इस बारे में विस्तार से-

किस दिशा में बैठें?

व्यापार के मालिक को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बैठना चाहिए। साथ ही, बैठते समय चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखें।

द्वार की दिशा

ऑफिस या दुकान का मुख्य द्वार उत्तर या उत्तर पूर्व में दिशा में होना शुभ होता है। वास्तु के मुताबिक ये दिशाएं धन को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

हल्के रंगों का करें इस्तेमाल

ऑफिस की दीवारों पर हल्के रंगों का इस्तेमाल करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। हल्के रंगों के लिए क्रीम, सफेद, हल्का गुलाबी या हरे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कहां रखें तिजोरी?

तिजोरी को हमेशा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, क्योंकि इसे देवी लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है। साथ ही, ऐसा करने से धन लाभ होता है।

पानी का फव्वारा लगाएं

वास्तु के मुताबिक उत्तर-पूर्व दिशा की ओर पानी का फव्वारा लगाएं, इससे धन और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

गणेश जी की मूर्ती रखें

ऑफिस में भगवान गणेश की मूर्ति रखना शुभ होता है। साथ ही, इससे सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है।

इन टिप्स को फॉलो करने से व्यापार में लाभ हो सकता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

बृहस्पतिवार को पीला वस्त्र क्यों पहनने चाहिए?