बच्चों की रुकी हुई हाइट कैसे बढ़ाएं?


By Arbaaj30, Jan 2025 01:34 PMnaidunia.com

बच्चों की देखभाल छोटी उम्र में ज्यादा करनी चाहिए, क्योंकि यह शारीरिक ग्रोथ का अच्छा समय होता है। आइए जानते हैं कि बच्चों की रुकी हुई हाइट कैसे बढ़ाएं?

बच्चों की हाइट

बच्चे की हाइट उसके माता-पिता पर निर्भर होती है। साथ ही, खानपान और लाइफस्टाइल पर भी हाइट बढ़ाना निर्भर करता है।

हाइट बढ़ाने के लिए हेल्दी आहार लें

हाइट बढ़ाने में सबसे अहम रोल आहार का होता है, क्योंकि जब शरीर को भरपूर पोषण मिलता है, तो शारीरिक ग्रोथ होता है।

हाइट बढ़ाने के लिए रस्सी कूदाएं

बच्चे की रुकी हुई हाइट बढ़ाने के लिए उसे रोजाना सुबह-शाम रस्सी कूदना चाहिए। रस्सी कूदने से भी हाइट बढ़ती है।

हाइट बढ़ाने के लिए लटकाएं

रुकी हुई हाइट को बढ़ाने का सबसे आसान उपाय लटकना है। लटकने से मांसपेशियों में खिंचाव आता है और हड्डियां फैलती है।

हाइट बढ़ाने के लिए मेवे खिलाएं

हाइट बढ़ाने के लिए बच्चे की डाइट में मेवे शामिल कर सकते हैं। मेवों में भरपूर कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं।

बढ़ेगी बच्चे की हाइट

हेल्दी आहार और इन उपायों को करने से बच्चों की रुकी हुई हाइट बढ़ सकती हैं। किशोरावस्था के बाद हाइट बढ़ने की संभावना कम हो जाती है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें Naidunia.com के साथ

मोटापा कम करने के लिए कौन सी चाय पीनी चाहिए?