आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं? करें ये 6 काम


By Shivansh Shekhar22, Nov 2023 04:00 PMnaidunia.com

लगाना पड़ रहा चश्मा

आज कल लोग स्क्रीन के सामने इतना ज्यादा समय बिता रहे हैं कि 10 में से 6 लोगों को चश्मा लगाना पड़ रहा है। यह समस्या बढ़ता जा रहा है।

कम उम्र में चश्मा

खराब लाइफस्टाइल और दिन रात मोबाइल टीवी देखने के कारण कम उम्र में ही लोग चश्मा लगा रहे हैं। लोगों की रोशनी कम होती जा रही है।

उतर सकता है चश्मा

लेकिन यदि आप अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं तो जल्द ही आपकी आंखों से चश्मा उतर सकता है। आइए उसपर एक नजर डालते हैं।

आंख झपकाना

आप रोजाना अपनी आंखों को कम से कम 10 बार जरूर झपकाएं। दिन में कई बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। यह लाभदायक साबित हो सकता है।

अंगूठा रखना

हाथ के अंगूठे को आंख की सीधी में रखें और एक टक होकर कुछ सेकंड के लिए देखें। ये अभ्यास आंखों से चश्मा उतार सकता है।

अंगूठा रखना

हाथ के अंगूठे को आंख की सीधी में रखें और एक टक होकर कुछ सेकंड के लिए देखें। ये अभ्यास आंखों से चश्मा उतार सकता है।

ठंडा पानी के छींटे

अपनी आंखों के ऊपर ठंडा पानी की छींटे जरूर मारें। यह उपाय बेहद ही कारगर साबित हो सकता है और आपका चश्मा उतर सकता है।

क्लॉकवाइज घुमाना

अपनी आंखों को क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज भी घुमा सकते हैं। आप यह अभ्यास 2 से 3 मिनट रोजाना करें, काफी लाभदायक हो सकता है।

हथेलियों से रगड़ें

अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें और आंखों पर लगाएं। इससे आंखों पर सेक लगता है और नमी पूरी तरह से बनी रहती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज में खा सकते हैं जमीन के नीचे उगने वाली ये चीजें