घर में कॉकरोच का होना परेशानी बढ़ा देता है। ये खाने-पीने की चीजों से लेकर राशन के सामान तक पर अपना आतंक फैला देते हैं। साथ ही यह सेहत के लिए बड़ा खतरा भी हैं।
अगर आपके लिए भी कॉकरोच सिरदर्द बनते जा रहे हैं और मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से भी बात नहीं बन रही, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिससे आपको इन्हें घर से भगाने में मदद मिलेगी।
तेजपत्ता और नीम की गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं। इसके लिए घर के कोनों, किचन और अलमारी में तेजपत्ता या नीम की सूखी पत्तियां रखें। चाहें तो पानी में उबालकर इसका स्प्रे बना सकते हैं।
घर से कॉकरोच को भगाने के लिए बेकिंग सोडा और चीनी का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा कॉकरोच के लिए जहर की तरह काम करता है। इसके लिए बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं। इसे कॉकरोच के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क दें।
कॉकरोच भगाने के लिए लहसुन, प्याज और काली मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करें। स्प्रे की तेज गंध कॉकरोच को भगाने में मदद करती है। लहसुन, प्याज और काली मिर्च को पीसकर पानी में मिलाएं। इसे घर के उन कोनों में स्प्रे करें, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं।
कॉकरोच भगाने के लिए कपूर का इस्तेमाल करें। इसकी तेज गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं। इसके लिए कुछ कपूर को पानी में घोलें और स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें। चाहें तो कपूर के टुकड़ों को सिंक और किचन में रख सकते हैं।
कॉकरोच भगाने के लिए बोरिक एसिड और आटे का इस्तेमाल करें। इसके लिए आटे में बोरिक एसिड और थोड़ी चीनी मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अब इन्हें घर के कोनों में रखें, इससे कॉकरोच जल्द खत्म हो जाएंगे।
कॉकरोच घर से निकलकर दूर भाग जाएंगे, बस कर लें ये उपाय। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com