गर्मियों में किडनी को सेहतमंद कैसे रखें?


By Arbaaj06, May 2025 03:37 PMnaidunia.com

अक्सर गर्मियों में लोग डिहाइड्रेशन के शिकार होते हैं, जिसका प्रभाव किडनी पर भी पड़ता है। आइए जानते हैं कि गर्मियों में किडनी को सेहतमंद कैसे रखें?

हेल्दी किडनी

गर्मी के कारण किडनी पर बुरा असर पड़ता है। किडनी को हेल्दी रखने के लिए गर्मी के मौसम में कुछ बदलाव करने चाहिए।

खूब पानी पिएं

अगर आप गर्मियों में किडनी को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए। रोजाना कम से कम 5 लीटर पानी पिएं।

हाइड्रेटिंग भोजन करें

गर्मी के मौसम में तली-भुनी चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। उसकी जगह हाइड्रेटिंग भोजन यानी ताजे फल, सब्जियां, और छाछ डाइट में शामिल करें।

योगासन करें

किडनी को सेहतमंद रखने के लिए योगासन करना चाहिए। योगासन करना किडनी के कामकाज को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं।

नमक कम खाएं

किडनी को हेल्दी रखने के लिए नमक का कम से कम सेवन करना चाहिए। ज्यादा नमक खाने से किडनी को नुकसान हो सकता है।

धूप में निकलने से बचें

चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलने पर शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे किडनी को नुकसान हो सकता है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लटकती तोंद हो जाएगी अंदर, पानी में मिलाकर पिएं 5 चीजें