गर्मी में होंठों को मुलायम कैसे रखें?


By Arbaaj13, May 2025 12:23 PMnaidunia.com

अधिकतर लोगों के होंठ गर्मी में ड्राई हो जाते हैं। ऐसा शरीर में पानी की कमी के कारण होता है। आइए जानते हैं कि गर्मी में होंठों को मुलायम कैसे रखें?

मुलायम होंठ

गर्मी में कम ही लोगों के होंठ नेचुरली मुलायम रहते है। होंठों को मुलायम रखने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपायों का सहारा लेना चाहिए।

पानी पिएं

गर्मी में होंठों के सूखने का मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी होती है। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं, ताकि स्किन हाइड्रेट रहे।

शहद लगाएं

गर्मी में होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते है। शहद होंठों पर लगाकर रखने से स्किन मुलायम होती है।

नारियल तेल लगाएं

होंठों को मुलायम रखने के लिए रात को होने से पहले 4 बूंद नारियल तेल होंठों पर लगाकर मिलाएं। ऐसा करने से होंठों की स्किन गर्मी में भी मुलायम रहती है।

कच्चा दूध लगाएं

होंठों को गर्मी में मुलायम रखने के लिए कच्चा दूध लगा सकते है। कच्चा दूध होठों पर रखकर हाथों से मिलाएं और छोड़ दें।

केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें

केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी होंठ सूखने या फटने लगते है। इसलिए, होंठों पर किसी तरह का केमिकल प्रोडक्ट्स न लगाएं।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नसों में दर्द के 5 घरेलू उपाय