सर्दियों में मौसम में पौधों की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है। आइए जानते है कि सर्दियों में पौधे को हरा-भरा कैसे रखना चाहिए।
सर्दियों में अगर पौधे के देखभाल अच्छे से न हो, तो पत्ते सूखे और पीले होने लगते है। इसके पीछे सर्दी में पौधे को धूप न मिल पाना है।
कुछ लोग सर्दियों में पौधे को ज्यादा पानी इसलिए देते है ताकि पौधा जल्दी से बड़ा हो सके, लेकिन इसी गलती के कारण पौधा मर जाता है।
धूप की ग्रोथ के लिए धूप काफी जरूरी होता है इसलिए पौधा ऐसी जगह रखें जहां से पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके।
घर में पौधे लगा रहे है, तो बड़े गमले का इस्तेमाल करें। पौधे की देखभाल गमले में करना थोड़ा आसान होता है।
सर्दियों में कुछ पौधे के पत्ते सूखने लगते है इसलिए अगर ऐसा हो रहा है, तो इन पत्तों को तुरंत पौधे से हटा दें ताकि पौधे को नुकसान न हो सके।
सर्दियों में अगर पौधे को हरा-भरा रखना चाहते है, तो पौधे की मल्चिंग करें। मल्चिंग करने से पौधे की जड़ों को गर्माहट मिलती है।