कैसे पता करें कि आपका बेटा या बेटी प्यार में हैं?


By Prakhar Pandey12, Apr 2023 10:27 AMnaidunia.com

प्यार

मां बाप से अक्सर बच्चे छिपाते हैं कि उन्हें प्यार हुआ हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता करें कि आपका बेटा या बेटी प्यार में हैं।

फोन

प्यार होने की स्थिति में आपका बेटा या बेटी फोन से चिपका रहेगा और अपने पार्टनर से लगातार मैसेज पर बात करता रहेगा।

परिवार से संपर्क

जिन भी लड़के या लड़कियों को प्यार होता हैं वो अक्सर परिवार से कटे कटे और खोए खोए रहते हैं। इस स्थिति में वो अपने मां की बाप की छोटी छोटी बात पर भी चिड़चिड़े हो जाते हैं।

खानपान

आपका लड़का या लड़की प्यार होने की स्थिति में खान पान पर बिल्कुल ध्यान नहीं देगा। खाने के टाइम भी वो अपने मैसेज चेक करता रहेगा।

सोने का टाइम

प्यार में पड़े लोगों का सोने जागने का कोई टाइम नहीं होता हैं वो अक्सर रात-रात भर जाग के अपने पार्टनर से बात करते रहते हैं।

टाइम पर घर न आना

आप अपने बेटा या बेटी को कुछ दिन तक आब्जर्व करें कि वो कितना लेट घर आ रहा हैं, अक्सर प्यार में पड़े बच्चों का घर आने का भी कोई टाइम नहीं होता हैं।

खर्चे बढ़ना

जब आपका बेटा या बेटी प्यार में होगा तो उसके रोजमर्रा के खर्चे औसत दिनों से ज्यादा होंगे और घर में भी वो आपसे एक्स्ट्रा पैसे मांगने के लिए बहाने बनाएगा।

डिमांड

जब आपका बेटा या बेटी प्यार में होगा तो वो अक्सर घरवालों से महंगी चीजों की डिमांड करेगा ताकि वो अपने पार्टनर के सामने दिखावा कर सकें।

ड्रेसिंग सेंस

अगर आपका बेटा या बेटी आमतौर पर घर से बाहर किसी काम से सिंपल कपड़ो में जाया करते होंगे तो प्यार होने की स्थिति में आप उनके बदलते ड्रेसिंग सेंस को भी देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वो प्यार में है या नहीं

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

रूठे पार्टनर को मनाने अपनाएं ये सहज उपाय, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास