गर्मियों में लंबे समय तक टिकेगा परफ्यूम, बस फॉलो करें ये टिप्स


By Ritesh Mishra20, Mar 2025 10:53 AMnaidunia.com

मार्च का महीना शुरू होते ही दिल्ली समेत भारत के कई उत्तर राज्यों में गर्मी पड़ने लगती है। तेज धूप के कारण शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है, जिसके कारण पसीने की बदबू का सामना करना पड़ता है।

बदबू से बचने के लिए सेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पसीने की बदबू से बचने के लिए लोग सेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। लेकिन, गर्मियों के मौसम में तेज धूप और ज्यादा पसीने के कारण ज्यादातर परफ्यूम लंबे समय तक नहीं टिकते हैं।

लंबे समय तक परफ्यूम टिकने के लिए कहां लगाएं?

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सेंट लंबे समय तक टिके तो आपको उसे शरीर के गर्म हिस्सों पर लगाना चाहिए। ताकि, खुशबू फैल जाए।

इन हिस्सों पर लगाएं परफ्यूम

परफ्यूम लंबे समय तक टीके उसके लिए आपको उसे कलाई, गर्दन के पीछे और कान के नीचे लगाना चाहिए। इससे परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग चलता है।

कपड़ों पर लगाएं परफ्यूम

अगर आप चाहते हैं कि परफ्यूम की खुशबू न जाए, तो आपको उसे शरीर के साथ-साथ कपड़ों पर भी लगाना चाहिए। इससे खुशबू लंबे समय तक टिकता है।

लगाएं कई लेयर

लंबे समय तक परफ्यूम टीकाने के लिए उसकी कई लेयर लगाएं। इससे यह लंबे समय तक चलता है।

परफ्यूम से पहले लगाएं मॉइस्चराइजर

गर्मियों के दिनों में परफ्यूम को मॉइस्चराइजर लगाने के बाद शरीर पर लगाएं। इससे इसकी महक लंबे समय तक लॉक रहती है।

गर्मियों में लंबे समय तक टिकेगा परफ्यूम, बस फॉलो करें ये टिप्स। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, बस कर लें ये काम