घर में एल्कलाइन वाटर कैसे बनाएं?


By Arbaaj18, Aug 2024 03:22 PMnaidunia.com

इन दिनों एल्कलाइन वाटर का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एल्कलाइन वाटर सेलिब्रिटी के बीच काफी फेमस है। आप इन वाटर को आम लोग भी काफी पी रहे हैं।

एल्कलाइन वाटर

यह पानी सेहत के लिए बिल्कुल दुरुस्त माना जाता है। इसको पीने से कई समस्याएं दूर हो सकती है। खासकर इसको पीने से शरीर की सफाई होती है।

घर पर बनाएं एल्कलाइन वाटर

एल्कलाइन वाटर बनाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है।

नींबू, पानी और नमक

एल्कलाइन वाटर को बनाने के लिए समय, नींबू, पानी और पिंक नमक की जरूरत पड़ती है। इन सभी की मदद से एल्कलाइन वाटर बनता है।

ऐसे बनाएं

रात को सोने से पहले एक बर्तन में पानी और नींबू को काटकर उसमें रख दें। नींबू का रस निकले न केवल काटकर रखें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा पिंक नमक मिलाएं।

रातभर पानी को छोड़ दें

इस पानी के मिश्रण को रातभर ढक कर छोड़ दें ताकि सही से मिला जाए। इसके बाद सुबह उठाकर पानी को कांच की बोतल में डालकर पिएं।

मिलते हैं फायदे

एल्कलाइन वाटर पीने से वजन कम होता है, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। इसके साथ ही, शरीर की गंदगी बाहर निकलती है।

हेल्थ से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

संतरा और कीनू में क्या अंतर है?