बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लौंग का तेल कैसे बनाएं?


By Arbaaj26, Apr 2025 04:26 PMnaidunia.com

लौंग औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका तेल बालों में जरूर लगाना चाहिए। आइए जानते हैं कि लौंग का तेल कैसे बनाएं?

बालों की समस्या

खराब प्रदूषण और लाइफस्टाइल के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं होती है। इसमें बालों का झड़ना और डैंड्रफ की समस्या कॉमन है।

लौंग का तेल बनाने की सामग्री

इस तेल को बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजें होने चाहिए। लौंग की कलियां, बादाम का तेल और गैस की जरूरत पड़ेगी।

ऐसे बनाएं लौंग का तेल

लौंग की कलियों को पीस पाउडर बनाएं। बादाम का तेल गैस पर लो फ्लेम पर गर्म करें और उसमें लौंग का पाउडर मिलाएं। गर्म होने के बाद तेल को स्टोर करें।

बालों में लौंग का तेल कैसे लगाएं?

लौंग के तेल को स्कैल्प और बालों पर लगाकर मालिश करें और कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। समय होने के बाद बालों में शैंपू करें।

उगेंगे नए बाल

बालों में लौंग का तेल लगाने से सिर में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, जो नए बालों को उगाने में मदद करता है। साथ ही, बालों को मजबूत बनाएगा।

लंबे और घने बाल

लौंग का तेल लगाने से बाल लंबे और घने भी बनने लगते हैं, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्‍टीर‍ियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं।

लौंग के तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करना चाहिए। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहीं पड़ेगी मेहंदी लगाने की जरूरत, ऐसे करें बालों को काला