दीमक को कहें बाय बाय, इन तरीकों से हटाएं


By Ritesh Mishra28, Apr 2025 06:00 AMnaidunia.com

घरों में दीमक की समस्या को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं। खासतौर पर लकड़ी के फर्नीचर को दीमक अपना डेरा डालकर फर्नीचर को बर्बाद कर देते है। दीमक धीरे-धीरे किचन में लकड़ी को खराब कर देते हैं।

दीमक को कैसे भगाएं

अगर आपके घर में भी दीमक की समस्या हो रही है तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।

नमक और पानी के स्प्रे से भगाएं

नमक दीमक को डीहाइड्रेट कर उन्हें खत्म करने का काम करता है। इसके लिए गर्म पानी में ढ़ेर सारा नमक मिलाकर स्प्रे बनाएं और दीमक वाली जगहों पर छिड़के।

लकड़ी का समान को धूप में सुखाएं

दीमक को खत्म करने के लिए लकड़ी के फर्नीचर या अलमारियों को तेज धूप में रख दें। इससे नमी खत्म हो जाएगी और दीमक भाग जाएंगे।

सिरके का करें इस्तेमाल

सिरके में जरा-सा नींबू मिलाकर स्प्रे करने से दीमक की समस्या दूर होती है। इसके लिए सिरका और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बनाएं। इससे 2 से 3 दिन में असर दिख जाएगा।

दालचीनी और तेजपत्ता का लेप

जिस जगह पर दीमक बहुत ज्यादा हो गए हैं, वहां पर तेजपत्ता और दालचीनी का एक घोल बनाकर लगाएं। इसके लिए दोनों को भून कर पाउडर बना लें। इसे पानी में मिलाकर अच्छे से दीमक की जगह पर लगाएं।

नीम के तेल का करें इस्तेमाल

नीम का तेल दीमक के लिए जहर के समान है। इसके लिए नीम के तेल को रुई में भिगोकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

दीमक को कहें बाय बाय, इन तरीकों से हटाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

घर पर हर्बल फेस पैक कैसे बनाएं?