अक्सर ग्रीन टी का सेवन किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि ग्रीन टी का फेस पैक भी बनाया जा सकता है।
स्किन के लिए ग्रीन टी का फेस पैक फायदेमंद होता है। ग्रीन टी का फेस पैक कई तरीकों से घर पर तैयार किया जा सकता है।
2 चम्मच ग्रीन टी में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाने के बाद सूखने दें फिर पानी से साफ करें।
2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच ग्रीन टी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फेस पैक को 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ पानी से चेहरा धोएं।
2 चम्मच बेसन में ग्रीन टी डालें। साथ ही पानी और नींबू का रस डालकर फेस पैक तैयार करें। अब चेहरे पर इस्तेमाल करें।
ग्रीन टी का फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच ग्रीन टी में कॉफी पाउडर और शहद डालकर पैक बनाएं फिर इस्तेमाल करें।
चेहरे पर ग्रीन टी का फेस पैक लगाने से स्किन ग्लोइंग, मुलायम, हेल्दी, मुंहासे दूर, ब्लैकहेड्स खत्म और मॉइश्चर बरकरार रहती है।