सेहत से भरपूर हरसिंगार की चाय बनाने का आसान तरीका


By Ram Janam Chauhan11, Jan 2025 12:00 PMnaidunia.com

हरसिंगार को आयुर्वेद में औषधीय गुणों की वजह से इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए, आज हम हरसिंगार की चाय बनाने का आसान तरीका बताएंगे।

इसे पीने के फायदे

हरसिंगार की चाय पीने से जोड़ों के दर्द, आर्थराइटिस और इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिल सकती है।

इस तरह बनाएं चाय

हरसिंगार की चाय बनाने के लिए 5-7 हरसिंगार के पत्ते 1 छोटा टुकड़ा कद्दूकस अदरक,1-2 कप पानी और 1 चम्मच शहद लें।

साफ पत्ते चुनें

हरसिंगार के पत्तों को तोड़ते समय ध्यान रखें कि यह ताजे और साफ हो। साथ ही, इन्हें धोकर ही इस्तेमाल करें।

कम आंच पर पकाएं

चाय बनाने के लिए एक पेन में 1-2 कप पानी, कद्दूकस अदरक डालें, फिर इसे 10-15 मिनट तक उबलने दें।

चाय को छानें

हरसिंगार की चाय तैयार होने के बाद इसे किसी साफ बर्तन में छान लें और स्वाद अनुसार इसमें शहद मिला सकते हैं।

कितनी बार पिएं

इसे दिन में एक दो बार पी सकते हैं। हरसिंगार की चाय शरीर को डिटॉक्स करने के साथ बीमारियों से लड़ने में भी मददगार है।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर आपको हरसिंगार से किसी प्रकार की एलर्जी है, तो इसे पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

इस तरह घर हरसिंगार की चाय तैयार कर सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

तवे पर भूनते ही औषधि बन जाते हैं ये मसाले, कई समस्याओं के लिए रामबाण