झड़ते बालों को रोकने के लिए घर पर तैयार करें 'प्याज का तेल'


By Arbaaj21, Feb 2025 07:00 PMnaidunia.com

बालों का झड़ना एक समस्या है, जो कई कारणों से हो सकते हैं। काले, लंबे और घने बाल चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते है।

प्याज का तेल

बालों के लिए प्याज का तेल किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। प्याज में मौजूद तत्व बालों को झड़ने से रोकती है।

घर पर बना सकते है प्याज का तेल

वैसे तो प्याज का तेल बाजार में भी मिल जाता है, लेकिन उसमें केमिकल मौजूद हो सकते है। इसलिए प्याज का तेल घर पर ही बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए।

प्याज का तेल बनाने की सामग्री

तेल बनाने के लिए आपको प्याज का रस और नारियल तेल की जरूरत होगी। साथ ही, उसे बनाने के लिए गैस और कढ़ाई चाहिए होगा।

ऐसे बनाएं प्याज का तेल

एक कढ़ाई में नारियल तेल गर्म करें। उसके बाद उसमें प्याज का पेस्ट/ रस डालें फिर दोनों को अच्छी तरह से पका लें।

स्टोर करें तेल

तेल पकाने के बाद सूती के कपड़े की मदद से तेल को छान लें। अब आपके प्याज का तेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।

बालों में कैसे लगाएं प्याज का तेल?

प्याज का तेल लगाने के लिए सबसे पहले बालों को पानी से धोएं। अब तैयार प्याज के तेल को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। तेल लगाने के कम से कम 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

बाल झड़ने होंगे कम

इस तरह हफ्ते में 2 बार प्याज का तेल बालों में लगाने से बाल झड़ने कम होने लगेंगे। साथ ही, बाल हेल्दी और शाइनी भी बनाते हैं।

घर पर बना प्याज का तेल बालों के झड़ने को रोक सकता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खुशबू से खींचे चले आएंगे पड़ोसी, बालकनी में लगाएं ये 6 पौधे