चेहरे पर चांद जैसे निखार के लिए ऐसे लगाएं चावल का आटा


By Ritesh Mishra22, Jan 2025 10:05 AMnaidunia.com

आज के समय में लड़का हो या लड़की हर कोई चेहरे पर निखार चाहता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खाने पीने की गलत आदतों के कारण स्किन पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

चेहरा निखारने का नुस्खा

कई लोग चेहरा पर निखार लाने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। आज हम आपको घर पर ही चावल के आटे की मदद से स्किन पर निखार कैसे ला सकते हैं, बताएंगे।

डार्क सर्कल के लिए चावल का आटा

अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं, तो ऐसे में चावल का आटा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए चावल के आटे में एक चुटकी हल्दी और टमाटर का रस मिलाएं। फिर इसका पेस्ट मिलाकर 10 मिनट काले घेरों पर लगा छोड़ दें।

टैनिंग कम करने के लिए चावल का आटा

टैनिंग को कम करने के लिए चावल का आटा एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर इसका फेस पैक चेहरे पर लगाने से टैनिंग खत्म होती है।

हाइपर पिगमेंटेशन के लिए चावल का आटा

हाइपर पिगमेंटेशन कम करने के लिए चावल का आटा आपके काम आ सकता है। इसके लिए नींबू और चावल के आटे को मिलाकर उसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की डाले। इसे चेहरे पर लगा कर 20 मिनट सूखने दें।

डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रब

डेड स्किन हटाने में चावल के आटे का स्क्रब आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए 2 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इससे 2-3 मिनट तक चेहरे पर स्क्रब करें।

ग्लोइंग स्किन के लिए चावल का फेस मास्क

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 20 मिनट सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

मुंहासे और दाग धब्बों के लिए चावल का आटा

मुंहासे और दाग धब्बों के लिए चावल के आटे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ऑर्गेनिक अरंडी का तेल और 2 बड़े चम्मच चावल का आटा लें। इसका पैक बनाकर 30 मिनट चेहरे पर लगा रहने दे, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

लटकती तोंद को कम करने के लिए 3 तरीकों से खाएं किशमिश