गर्मियों में बाजार जैसी शिकंजी घर पर कैसे बनाएं?


By Ram Janam Chauhan09, Apr 2025 12:22 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। इसलिए, ऐसे में शिकंजी का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर शिकंजी कैसे बना सकते हैं-

क्या है शिकंजी?

शिकंजी एक प्रकार का ड्रिंक है, जो नींबू, मसाले और चीनी को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसके सेवन से शरीर को ठंडक मिलती है।

शिकंजी बनाने के लिए सामग्री

शिंकजी बनाने के लिए नींबू, जीरा, काला नमक, पानी, चीनी, काली मिर्च पाउडर, नमक और कुछ पुदीने के पत्ते की जरूरत होती है।

मसाला तैयार करे

शिकंजी बनाने से पहले इसका मसाला तैयार करें। जिसे बनाने के लिए भुना जीरा, काली मिर्च और काले नमक को मिक्सर में अच्छे से मिलाएं।

नींबू का रस तैयार करे

मसाला तैयार करने के बाद नींबू का रस निकालें और ध्यान से इसके बीजों को निकाल दें, ताकि शिकंजी सेवन करते समय यह मुंह में ना आए।

कैसे बनाएं शिकंजी?

इन सभी सामग्रियों को इकट्ठा कर एक गिलास ठंडे पानी में मिलाए और इसे अच्छे से मिक्स करे ताकि इसमें मसाले अच्छे से मिल जाए।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको शिकंजी से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

किसी औषधि से कम नहीं चक्र फूल, मिलते हैं ये फायदे