5 मिनट में बनाएं यह स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स


By Ram Janam Chauhan27, May 2025 03:24 PMnaidunia.com

अक्सर हम भूख लगने पर फास्ट फूड्स का सेवन कर लेते हैं, लेकिन ऐसे में अगर आप इस स्नैक्स को खाते हैं, तो इससे शरीर हेल्दी रहता है। आइए जानते हैं, इसे बनाने के तरीके के बारे में

बनाएं मूंगफली चाट

मूंगफली चाट बनाने के लिए उबली हुई मूंगफली, बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, नींबू का रस और चाट मसाले की जरूरत होती है।

प्रोटीन का खजाना

मूंगफली चाट प्रोटीन से भरपूर होती है, जो शरीर में मांसपेशियों को रिपेयर करने में मददगार साबित हो सकती है।

मूंगफली चाट बनाने का तरीका

मूंगफली चाट बनाने के लिए इन सभी सामग्रियों को एक कटोरे में डालें और अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद नींबू रस डालकर चाट मसाला मिलाएं और मूंगफली चाट तैयार हो जाएगी।

पोषक तत्वों से भरपूर

इसमें मौजूद मूंगफली प्रोटीन, प्याज और टमाटर फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन से भरपूर है। साथ ही, इसमें तेल का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जिससे यह लो कैलोरी फूड है।

फास्ट फूड्स का बेहतर विकल्प

यह मूंगफली चाट फास्ट फूड्स की तुलना में बेहतर विकल्प हो सकता है। इसलिए, भूख लगने पर इसे स्नैक्स के रूप में सेवन जरूर करें।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको मूंगफली से किसी तरह की समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

Sugar Control के लिए इस पत्ते का करें इस्तेमाल