टमाटर से भर जाएगा गमला, बस कर लें ये उपाय


By Ritesh Mishra23, Jan 2025 04:25 PMnaidunia.com

लोग घर की बालकनी या छत पर कई तरह के पेड़-पौधे लगते हैं। इसमें से एक टमाटर का पौधा भी है। कई बार टमाटर के पौधे में समय से पानी डालने और धूप दिखाने के बाद भी वो सूख जाते हैं।

टमाटर के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं

अगर आप भी अपने टमाटर के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं और उसमें कई हरे-लाल टमाटर देखना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ आसान टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आपका टमाटर का पौधा खिल उठेगा।

पौधे की ग्रोथ के लिए सही गमले का चयन

अगर आप चाहते हैं कि आपका टमाटर का पौधा सूखे न तो उसके लिए सही गमले का चयन जरूरी है। इसके लिए 12-18 इंच गहरा और चौड़ा गमला चुनें। ध्यान रहे कि गमले में छेद होना चाहिए।

पौधे की ग्रोथ के लिए सही मिट्टी का चयन

पौधे की ग्रोथ के लिए उपजाऊ और हल्की मिट्टी का प्रयोग करें। इसके लिए मिट्टी में जैविक खाद, कोकोपीट, और वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं। पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखें, लेकिन पानी ठहरने न दें।

टमाटर की ग्रोथ के लिए बीज का इस्तेमाल

टमाटर की पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर के बीज का इस्तेमाल करें। इसके लिए टमाटर के बीज या नर्सरी से छोटे पौधे खरीदें।

टमाटर के पौधे के लिए सूरज की रोशनी

टमाटर के पौधों को कम से कम 6-8 घंटे की धूप मिलनी चाहिए। गमले को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो।

टमाटर के पौधे की सिंचाई

टमाटर के पौधे को रोजाना पानी दें। मिट्टी को सूखने न दें, लेकिन पानी ठहरने से बचाएं।

टमाटर तोड़ने का सही टाइम

टमाटर को तोड़ने के लिए सबसे सही समय जब वो पूरी तरह लाल या पकने के करीब हो, तभी उसे तोड़ें।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

इस 1 बीज को खाने से सफेद नहीं होते बाल, मिलेंगे अनेक अद्भुत फायदें