तुलसी से पाएं जवां स्किन, एक बार ऐसे आजमाएं


By Shivansh Shekhar31, Aug 2023 04:20 PMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

तुलसी पौधे को पूजा करने के साथ-साथ किसी रोग और त्वचा के लिए भी उपयोग किया जाता है। यह काफी गुणकारी होता है।

गुण

तुलसी में कई प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इससे स्किन जवां दिखता है।

त्वचा से जुड़ी समस्या

इससे त्वचा की उम्र बढ़ने, मुंहासे और त्वचा की अन्य समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं कि तुलसी टोनर कैसे बनाते हैं।

तुलसी पत्ते डालें

पानी गर्म होने के बाद इसमें धुले हुए तुलसी के पत्ते डालकर धीमी आंच पर पैन को ढंक दें और इसे थोड़ी देर उबलने दें।

ये करें

तुलसी टोनर बनाने के लिए एक गिलास पानी को पैन में डालकर उबाल लें। ध्यान रहे उबालने का समय ज्यादा ना हो।

ये करें

तुलसी टोनर बनाने के लिए एक गिलास पानी को पैन में डालकर उबाल लें। ध्यान रहे उबालने का समय ज्यादा ना हो।

इतनी देर

करीब 10 मिनट उबालने के बाद गैस को बंद कर दें और थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रहने दें। उसके बाद आगे ये करें।

स्प्रे बोतल

इसके बाद पानी ठंडा हो जाए तो आप इसको एक स्प्रे बोतल में डालें। बेहतरीन तुलसी टोनर पाने के लिए फिर ये करना होगा।

फिर ये डालें

उसके बाद इसमें गुलाब जल और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालें। इसे चेहरे पर लगाने के लिए फेस धोकर तौलिए से साफ करने के बाद अपनी त्वचा पर लगाएं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सिर्फ नमक कम खाने से कंट्रोल नहीं होता BP, ये टिप्स भी अपनाएं