तुलसी पौधे को पूजा करने के साथ-साथ किसी रोग और त्वचा के लिए भी उपयोग किया जाता है। यह काफी गुणकारी होता है।
तुलसी में कई प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इससे स्किन जवां दिखता है।
इससे त्वचा की उम्र बढ़ने, मुंहासे और त्वचा की अन्य समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं कि तुलसी टोनर कैसे बनाते हैं।
पानी गर्म होने के बाद इसमें धुले हुए तुलसी के पत्ते डालकर धीमी आंच पर पैन को ढंक दें और इसे थोड़ी देर उबलने दें।
तुलसी टोनर बनाने के लिए एक गिलास पानी को पैन में डालकर उबाल लें। ध्यान रहे उबालने का समय ज्यादा ना हो।
तुलसी टोनर बनाने के लिए एक गिलास पानी को पैन में डालकर उबाल लें। ध्यान रहे उबालने का समय ज्यादा ना हो।
करीब 10 मिनट उबालने के बाद गैस को बंद कर दें और थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रहने दें। उसके बाद आगे ये करें।
इसके बाद पानी ठंडा हो जाए तो आप इसको एक स्प्रे बोतल में डालें। बेहतरीन तुलसी टोनर पाने के लिए फिर ये करना होगा।
उसके बाद इसमें गुलाब जल और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालें। इसे चेहरे पर लगाने के लिए फेस धोकर तौलिए से साफ करने के बाद अपनी त्वचा पर लगाएं।