घर पर Vitamin C सीरम कैसे बनाएं?


By Ritesh Mishra17, Feb 2025 11:09 AMnaidunia.com

चेहरे को निखारने और ग्लोइंग बनाने के लिए विटामिन सी सीरम काफी फायदेमंद माना जाता है। यह त्वचा से झुर्रियां, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को कम करता है।

घर पर विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं?

आज के समय में मार्केट में कई विटामिन सी सीरम मिलते हैं, लेकिन यह काफी ज्यादा महंगे होते हैं। ऐसे में आज हम आपको इसे घर पर ही बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे रोजाना लगाने से आपकी स्किन खिल उठेगी।

विटामिन सी सीरम बनाने की सामग्री

घर पर विटामिन सी सीरम बनाने के लिए आपको 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच ग्लिसरीन चाहिए।

विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं?

सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर लें। अब इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल और ग्लिसरीन मिला लें। अब इन्हें अच्छे से मिक्स करें।

विटामिन सी सीरम कहां स्टोर करें?

घर पर बनाए इस विटामिन सी सीरम को कांच की बोतल में भरें और फ्रिज में स्टोर करके रखें। इस सीरम का इस्तेमाल 7-10 दिन के अंदर करें। फिर ताजा विटामिन सी सीरम बनाएं।

विटामिन सी सीरम लगाने के फायदे

इस सीरम को लगाने से स्किन के डार्क स्पॉट्स, दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या दूर होती है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो स्किन को चमकदार बनाती है।

झुर्रियां और फाइन लाइन्स को हल्का करे

इस सीरम को लगाने से कोलेजन बढ़ता है, जिससे स्किन टाइट और जवां दिखती है। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों को रोकते हैं।

घर पर बनाएं इस विटामिन सी सीरम को लगा कर आप भी इन फायदों को उठा सकते हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

50 की उम्र में 25 का दिखने के लिए आज ही अपनाएं ये आदतें