By Prakhar Pandey2023-03-30, 09:15 ISTnaidunia.com
रिलेशन
अगर गलफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के रिश्ते में रूठना मनाना तो लगा ही रहता हैं। आज हम आपको बताएंगे गलफ्रेंड को मनाने की कुछ जबरदस्त टिप्स।
मनाना
जब भी आपका पार्टनर आपसे रूठा हो तो, उसे मनाते समय उससे बहस न करें और सिर्फ गलती मानना ही काफी नहीं होता हैं। सामने वाले को ऐसा महसूस कराएं कि आपको पछतावा भी हैं।
स्पेशल
गलफ्रेंड को ये मनाते वक्त इस बात का एहसास दिलाएं कि वो कैसे और क्यों आपके जीवन में महत्वपूर्ण हैं। यह बात समझाते हुए अपनी गलफ्रेंड का हाथ पकड़ लें, इससे आपकी बात और टचिंग लगेगी।
माफी
झगड़े किसी भी प्रकार के रिश्ते में हो, कोई भी पक्ष झुकना नहीं चाहता हैं। ऐसे में एक माफी संजीवनी का काम करती है किसी भी रिश्ते को बचाने में। रूठी गलफ्रेंड से स्पेशल अंदाज में माफी मांगनी चाहिए।
मजाक
रूठी गलफ्रेंड को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि जब वो आपसे लड़ रही हो या बात न कर रही हो तो उसे किसी तरह से मजाक मस्ती करके हंसाने की कोशिश की जाएं। इससे रिश्ते में सब ठीक होता हैं।
झप्पी
कभी कभी आपकी कहीं कोई बात आपके अपनों के दिल पर लग जाती हैं। ऐसे में जब गलफ्रेंड आप से अपनी नाराजगी बयां करने मिले तो उसे प्यार से गले जरूर लगाएं।
सरप्राइज दें
गलफ्रेंड को मनाने की सबसे जबरदस्त टिप्स यह हैं कि आप उसे ऐसा सरप्राइज दें जो वो चाहती तो हो पर उसे उस चीज की उम्मीद न हों। ऐसा करने से आपकी गलफ्रेंड का गुस्सा छूमंतर हो जाएगा।
गिफट्स
ऐसी सिचुएशन में जब आपकी गलफ्रेंड आपसे नाराज हो तो उसके लिए उसका पसंदीदा गिफ्ट लेकर जाएं और उसके लुक की जरूर तारीफ करें। आपके पार्टनर को तारीफ सुनना भी काफी पसंद हो सकता हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारीयों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
Ram Navami 2023: रामनवमी पर जन्मांक के अनुसार इन चौपाई से दूर करें संकट