काली मिर्च के इन टोटकों से आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार


By Prakhar Pandey2023-03-30, 07:16 ISTnaidunia.com

टोटके

काली मिर्च का सेवन वैसे तो कई प्रकार से शरीर के लिए फायदमेंद माना जाता हैं। लेकिन क्या आपको इससे जुड़े ये टोटके पता हैं।

काली मिर्च

काली मिर्च के टोटके से आपको कई लाभ होंगे। धन लाभ के लिए, दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए और नजर दोष से बचने के लिए आप इन टोटको को अजमा लाभ उठा सकते हैं।

नजर दोष

आर्थिक तंग और नजर दोष से छुटकारे के लिए 7-8 दाना काली मिर्च घर के किसी कोने में जलाए और 5gm हींग, 6 काली मिर्च और 5 कपूर को पीस कर छोटे-छोटे दाने बना ले और सुबह शाम जलाएं।

धन लाभ

धन लाभ के लिए 5 काली मिर्च का दाना लेकर अपने सर से 7 बार उवार के किसी चौराहें या सुनसान स्थान पर जाकर चारों दिशाओं में चार दाने फेंक दे और पांचवा आसमान में उछाल दे और आते वक्त पीछे न देखें।

शनि देव की ढैय्या

अगर आपके ऊपर शनि देव की ढैय्या चल रही हो तो कष्टों से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में काली मिर्च के साथ 11 रूपए बांधकर दान करें। इससे आपको राहत मिलेगी।

नौकरी

नौकरी में अगर बाधा आ रही है या नई नौकरी ढूंढ रहे है तो 5 काली मिर्च घर के पूर्व दिशा की ओर मुख करके मंगलवार के दिन अपने इष्ट देवों को याद करते हुए अपनी सफलता की कामना करें। असर दिखेगा।

तिजोरी में रखें

7 काली मिर्च को एक पोटली में बांधकर 1 रूपए के सिक्के के साथ तिजोरी में रख दे, ऐसा करने से कभी भी आपको पैसे की कमी नहीं आएगी और तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।

बिगड़े काम बनेंगे

अगर आपको बनते काम भी बिगड़ जाते हैं तो घर से निकलते वक्त थोड़ी-सी काली मिर्च को पैर के नीचे रख कर घर से बाहर निकलें। बिगड़े काम बनेंगे

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

इन संकेतों से पहचाने स्ट्रेस में है आपका बच्चा