शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र, मिलेंगी भोलेनाथ की अपार कृपा


By Arbaaj23, Jul 2024 11:33 AMnaidunia.com

सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस महीने में शिवलिंग की पूजा की जाती है। इसके साथ ही, कई चीजों को अर्पित किया जाता है।

बेलपत्र का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र भोलेनाथ का प्रिय माना जाता हैं। इसलिए बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करना लाभकारी होता है।

बेलपत्र अर्पित करने के नियम

सावन के महीने में बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है, लेकिन नियमों का ध्यान रखना चाहिए। गलत तरीके से बेलपत्र अर्पित करने से फल नहीं मिलता है।

तीन पत्ती वाला बेलपत्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग पर बेलपत्र तीन पत्ती वाला अर्पित करना चाहिए। पेड़ से जब बेलपत्र तोड़े तो तीन पत्ती वाला ही तोड़ें।

ऐसे करें अर्पित

बेलपत्र को साफ पानी से पहले धोएं। उसके बाद चंदन से उस पत्ते पर ऊँ लिख लें। शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र का चिकना वाला भाग अर्पित करें।

इन बातों का रखें ध्यान

शिवलिंग अर्पित करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें कि सोमवार को बेलपत्र न तोड़ें। इसके साथ ही फट्टा हुआ भी बेलपत्र अर्पित न करें।

मिलेंगी कृपा

मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में शिवलिंग पर इस तरह से बेलपत्र अर्पित करने से भोलेनाथ की अपार कृपा मिलती हैं।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अपार धन के लिए चांदी के कलश से करें 1 उपाय