ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि अपार धन पाने के लिए कुछ सरल उपाय अपनाए जा सकते हैं। आप चाहे तो एक उपाय अपनाकर धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
अपार धन पाने की मनोकामना पूरी करने के लिए चांदी का कलश लें। इस कलश का आकार आप अपनी इच्छा के मुताबिक, छोड़ा या बड़ा ले सकते हैं।
कुछ लोगों के पास चांदी का कलश नहीं होता है। ऐसे में आप सिल्वर कलर का कलर का कलश ले सकते हैं। चाहे फिर कलश किसी भी धातु का क्यों न हो।
चांदी या सिल्वर कलर के कलश में सिक्के डालें। एक बात का ध्यान रखें कि आपको कलश में उस देश के सिक्के डालने हैं, जिसमें आप रह रहे हैं।
कलश में सिक्के डालने के बाद कुबेर की कुंजी डाल दें। कुबेर कुंजी से मतलब चाबी से होता है, जिसे बेहद शुभ और चमत्कारी माना जाता है।
कलश में डालने वाली कुंजी के ऊपर कुबेर यंत्र बना हुआ होना चाहिए। अगर यह यंत्र नहीं हुआ तो कुबेर कुंजी को कलश में डालने का कोई खास लाभ नहीं मिलेगा।
चांदी के कलश में सिक्के, कुबेर कुंजी डालकर घर की पूर्व दिशा में रख दें। इस कोने में कलश रखने से पैसों संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
घर के पूर्व कोने में कलश रखने से धन आगमन होगा। कुछ समय बाद आपको खुद अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
यहां हमने जाना कि कलश का उपाय करने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ