झूठ बोलने की वजह से कई बार पार्टनर के बीच दूरियां आ जाती हैं। ऐसी स्थिति में रिश्ते को मजबूत या पहले जैसा बनाने के लिए आप कुछ कोशिश कर सकते हैं।
सबसे पहले नाराजगी की वजह पता लगाएं। अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो बातचीत के जरिए उसे सुलझाने की कोशिश करें।
रिश्ते की दूरियां कम करना चाहते हैं तो अपनी गलतियों के लिए माफी मांग लें। दिल से गलती स्वीकार करने पर माफी भी आसानी से मिल जाती है।
पार्टनर के साथ समय बिताने से भी रिश्ते में आई दूरियों की वजह पता चल सकती है। इसके साथ ही, पार्टनर की नाराजगी को भी टाइम स्पेंड करके कम किया जा सकता है।
नकारात्मक बातों के बारे में कम से कम बात करें। अगर आप रिश्ता बचाना चाहते हैं तो बातचीत में सकारात्मकता को भी शामिल करें।
गलतियां किसी से भी हो सकती है, लेकिन उसमें सुधार करने वाले की तारीफ जरूर करें। ऐसा करने से रिश्ते को मजबूती मिलती है।
रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ मिलकर लक्ष्य निर्धारित करें। दोनों के सहयोग से ही रिलेशनशिप में प्यार बना रह सकता है।
रिश्ते की दूरियां तमाम कोशिश करने के बाद भी कम नहीं हो रही है तो काउंसलर से सलाह लें। इससे शायद आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएं।
यहां हमने जाना कि रिलेशनशिप के कमजोर होने पर क्या करना चाहिए। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ