हिंदू धर्म में बड़े मंगल का विशेष महत्व है और ज्येष्ठ माह का आज आखिरी बड़ा मंगल है। आइए जानते हैं कि आखिरी बड़े मंगल पर हनुमान जी को कैसे प्रसन्न करें-
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है।
पान का बीड़ा अर्पित करें बड़े मंगल पर हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और इससे करियर में तरक्की मिलती है।
बड़े मंगल के दिन सुंदरकांड का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे बजरंगबली अपने भक्तों पर कृपा बरसाए रहते हैं।
बड़े मंगल के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना फलदायी माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के सारे दुख दूर होते हैं।
माना जाता है कि हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है, इस दिन उन्हें लड्डू का भोग लगाने से वह काफी प्रसन्न होते हैं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
आखिरी बड़े मंगल पर हनुमान जी को ऐसे प्रसन्न करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM