शनिदेव को प्रसन्न करने के सरल उपाय,शनि दोष से मिलेगी मुक्ति


By Arbaaj2023-05-20, 10:46 ISTnaidunia.com

शनिवार

हिंदू धर्म में प्रतिदिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता हैं। शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है।

शनि दोष

अगर किसी की कुंडली में शनि दोष लग जाता है तो जीवन में काफी उथल-पुथल होने लगती हैं।

उपाय

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शानिवार के दिन इन उपाय को करें। शानिदेव के प्रसन्न होने पर जिंदगी में खूब तरक्की हासिल होती है।

शनि मंत्र

शनिवार के दिन घर पर या संभव को तो मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा और शनि मंत्र का जाप करें। इस उपाय से शनिदेव काफी प्रसन्न होते है।

दान

दान करना काफी शुभ माना जाता है खासकर शनिवार को जरुरतमंदो को दान करने से कुंडली से शनि दोष की स्थिति ठीक होती है।

पीपल की पूजा

मान्यताओं के अनुसार शनिवार को पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए। इस उपाय से शनिदेव जल्द ही प्रसन्न होते है।

हनुमान की पूजा

यदि आप मंगलवार के आलवा शनिवार के दिन भी भगवान हनुमान की पूजा करते है तो शनिदेव प्रसन्न होते है और कुंडली से शनिदोष दूर होता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बालों में इन तरीकों से सजाएं गजरा, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद