Dengue Tips: डेंगू से ऐसे रखें बच्चों को सुरक्षित


By Prakhar Pandey20, Sep 2023 03:05 PMnaidunia.com

डेंगू की बीमारी

डेंगू भी एक खतरनाक बीमारी होती है। बदलते मौसम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते है डेंगू से कैसे बच्चों को सुरक्षित रखा जाएं।

बीमारी और संक्रमण

पिछले काफी समय से देश में डेंगू बुखार के मामले सुनने में आ रहे है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चों का खास ख्याल रखें।

न जमा होने दे पानी

डेंगू से बचाव के लिए ध्यान रखें कि घर के आसपास कही भी पानी इकट्ठा ने होने पाए। पानी जमा होने पर खतरनाक मच्छर पनपते है और आपको नुकसान पहुंचाते है।

खिड़की दरवाजें

बाहर साफ-सफाई रखने के बावजूद घर के खिड़की दरवाजें बंद रखें। ऐसा करने से मच्छर आपके घर में घुस नहीं पाएंगे।

पूरे बाजू वाले कपड़े

डेंगू से बचत के लिए पूरे बाजू वाले कपड़े पहने। मच्छर से खुद को बचाने की दिशा में यह एक अच्छा कदम है। बच्चों को शाम में घर से बाहर न जाने दें।

खानपान का ध्यान

कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ही डेंगू अपना शिकार बनाता है। ऐसे में अपने बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर और संतुलित खानपान ही दें।

घर की साफ-सफाई

डेंगू हो कोई अन्य बीमारी, साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी होता है। अपने बच्चों के लिए स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए घर के बेडशीट, पीलो कलर, चद्दर और कंबल धोकर ही प्रयोग करें।

स्वच्छता का रखें ध्यान

डेंगू से बचाव के लिए खुद को भी व्यक्तिगत रुप से स्वच्छ रखना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा डेंगू होने पर डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें और सभी दवाईयों और एहतियात का पालन करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन गलत आदतों की वजह से दम तोड़ने लगता है लिवर