नजर दोष से होती है कई सारी मुसीबतें, अपनाएं ये 4 उपाय


By Shivansh Shekhar04, Nov 2023 04:37 PMnaidunia.com

नजर लगना

किसी की नजर लगना एक आम बात है जिसपे हम पूरी तरह भरोसा नहीं करते हैं लेकिन इसके लिए घर की बुजुर्ग महिलाएं कई तरह की चीजें करती हैं।

बच्चा ज्यादा रोता हो

यदि किसी बच्चे को नजर लग जाती है तो वह अचानक से रोना प्रारंभ कर देता है। ऐसे में दो सूखी लाल मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक और कुछ सरसों के दाने लें।

फिर ये करें

उसके बाद बच्चे के ऊपर से नीचे की ओर तीन बार घुमाएं। इसके बाद मिर्च के साथ सेंधा नमक और सरसों को जला दें।

रुई की बत्ती से

एक रुई की बत्ती लें और उसे सरसों तेल में भिगोकर बच्चे के ऊपर से तीन बार उतारें और फिर बिना टोके उसे जला दें।

व्यापार पर बुरी नजर

यदि आपके कारोबार पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो शनिवार के दिन एक नींबू को अपने ऑफिस की चार दीवारों से स्पर्श कराएं।

व्यापार पर बुरी नजर

यदि आपके कारोबार पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो शनिवार के दिन एक नींबू को अपने ऑफिस की चार दीवारों से स्पर्श कराएं।

फिर ये करें

इसके बाद उस नींबू के चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। इससे आपके व्यापार में लगी बुरी नजर खत्म हो जाएगी।

घर पर बुरी नजर

यदि आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो शुक्रवार के दिन अशोक के पत्तों का बंदनवार बनाकर मुख्य दरवाजे कर टांग दें।

ये भी करें

शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों तेल में भिगोकर शनिदेव के मंत्रों का उच्चारण से उनका पूजन करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धनतेरस पर इन 6 चीजों को खरीदना होता है बेहद अशुभ