होली के रंगों से ऐसे करें स्किन का बचाव


By Shradha Upadhyay2023-03-04, 12:49 ISTnaidunia.com

होली फेस्टिवल

होली का त्यौहार इस साल 2023 में 8 मार्च को मनाया जा रहा है। इस फेस्टिवल को लेकर लोग बेहद उत्साहित रहते हैं और कई तरह की पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं।

स्किन केयर

वैसे तो आजकल हर जगह अबीर गुलाल या ऑर्गेनिक रंगों से होली खेली जाती है, लेकिन फिर भी कुछ जगह अभी भी रंगो का प्रयोग होता है। ऐसे में हमें अपनी स्किन का ध्यान रखना होता है।

प्री होली टिप्स

कुछ लोगो को होली के रंगों या गुलाल से स्किन पर एलर्जी होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको होली के रंगों से अपनी स्किन की देखभाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

तेल लगाएं

होली वाले दिन सुबह उठते ही हमें सबसे पहला काम करना है। अपनी बॉडी और बालों पर अच्छी तरह से तेल लगाना है। ये हमारी स्किन पर हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ने देगा।

सनस्क्रीन

होली पार्टी में जाने से पहले आप फेस और हाथों पर सनस्क्रीन लोशन अच्छे से लगा लें। ये सनबर्न और एलर्जी दोनों से प्रोटेक्ट करेगा।

मॉइस्चराइजर

होली से 3 - 4 दिन पहले से ही अपनी स्किन को ड्राई नहीं होने दें। और स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाते रहें। ताकि स्किन पर रंगों के केमिकल का असर न हो।

एलोवेरा जैल

होली का कलर हटाने के बाद एलोवेरा जैल जरूर लगाएं। इससे स्किन पर खुजली और रेशेज की प्रॉब्लम नहीं होगी।

क्लीजिंग और स्क्रब

होली खेलने के बाद स्किन को साफ करने के लिए क्लीजिंग और स्क्रब की जरूरत होती है। इससे हमारी स्किन पर पिंपल्स या दाने न निकलें।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

बीच वेकेशन पर ट्राई करें आमना के ये कूल लुक्स