बिजी लाइफस्टाइल में पेरेंट्स ऐसे दे बच्चों को टाइम


By Prakhar Pandey08, Apr 2023 03:09 PMnaidunia.com

भागदौड़ भरा जीवन

भागदौड़ भरे जीवन में आज के दौर में अक्सर मां-बाप अपने बच्चों को टाइम नहीं दे पाते हैं। आइए जानते हैं बिजी लाइफस्टाइल से कैसे टाइम मैनेज कर बच्चों को समय दिया जा सकता हैं।

जरूरतें पूरी करें

अपने बच्चों की जरूरतों का खास ध्यान रखें और डेडलाइन से पहले उसे पूरा कर दें और उनसे बातचीत भी करते रहें।

ख्याल रखें

सिर्फ जरूरतें पूरी कर देने से आप अपने बच्चों के फेवरेट नहीं बन सकते हैं। जब भी समय मिले अपने बच्चे से बात करें और उसका अच्छे से ख्याल रखें।

बच्चे के साथ बच्चे बने

जब भी आप अपने बच्चें से बात करें तो उसे ज्यादा से ज्यादा सुने कि वो आपसे क्या बात करना चाह रहा हैं क्योंकि बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर बच्चा भी आपसे बहुत कुछ नहीं कह पाता हैं।

अपनी बातें शेयर करें

अगर आपके पास समय की कमी हैं तो बच्चे को समझाएं कि क्यों आप उसके साथ नहीं रह पा रहें साथ ही अपनी बता पाने वाली समस्याएं भी अपने बच्चे को बताएं।

रूटीन बनाएं

जब आप खुद एक बिजी लाइफ जी रहें हो तो बच्चे के लिए रूटीन बनाना सबसे जरूरी चीज हैं। ऐसे में उसे याद रहेगा कि कब उसे क्या करना हैं।

अकेला न छोड़े

बच्चे को कभी भी अकेला न छोड़े। आप जिस पर भरोसा करते हो या चाहे वो आपके रिश्तेदार हो, पड़ोसी हो, बच्चे के दादा-दादी या नाना-नानी उसके पास छोड़े।

टाइम निकालें

इन सबके अलावा कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चे को दे और उसके पूरे रूटीन को अपनी आंखों के सामने फॉलो कराएं। कम से कम कोशिश करें कि हफ्ते में 1-2 दिन जरूर दें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

ये खट्टे फल बीमारियों से रखेंगे कोसों दूर