गर्मियों में होती है आंखों में जलन? ऐसे पाएं झट से आराम


By Ritesh Mishra03, May 2025 06:00 AMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में आंखों में जलन की समस्या काफी लोगों में देखने को मिलती है। इस मौसम में धूप, धूल और प्रदूषण के कारण आंखों में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है।

आंखों में जलन की समस्या

अगर आप भी गर्मियों के मौसम में आंखों में जलन की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से इस समस्या में तुरंत आराम मिलेगा।

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

आंखों में जलन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ठंडे पानी के छीटे मारें। इससे आंख ठंडा होगा और जलन की समस्या कम होगी।

आंखों पर रखें खीरा

आंखों से दिनभर की थकान मिटाने और उसे ठंडक देने के लिए खीरा रख सकते हैं। इससे ताजगी भी आती है।

धूप में बाहर जाते समय चश्मा पहने

गर्मियों में घर से बाहर निकलते समय चश्मा पहनने की आदत डालें। इससे आंखों पर धूप का असर कम होता है।

आंखों को दें आराम

गर्मियों में आंखों में जलन होने का कारण ज्यादा समय फोन, कंप्यूटर का इस्तेमाल करना भी हो सकता है। इसलिए काम करते समय कुछ देर ब्रेक लें।

आंखों के आसपास गुलाब जल लगाएं

आंखों को आराम देने के लिए उसके आसपास गुलाब जल लगाएं। इससे आंखों की जलन कम होती है और उसे ठंडक मिलती है।

गर्मियों में होती है आंखों में जलन? ऐसे पाएं झट से आराम। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में चेहरा हो जाता है टमाटर जैसा लाल, ट्राई करें ये टिप्स