गर्मियों के दिनों में चेहरे की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। ऐसा न करने से स्किन पर रेडनेस का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में तेज धूप के कारण कई लोगों का चेहरा लाल हो जाता है।
अगर आपकी भी स्किन गर्मियों में लाल पड़ जाती है, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसकी मदद चेहरे की लालिमा चली जाएगी।
गर्मियों में चेहरे लालिमा हटाने के लिए गुलाब जल लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और लालिमा कम करता है।
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन की जलन और सूजन को कम करते हैं। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
गर्मियों में चेहरे की लालिमा को कम करने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे एक्स्ट्रा ऑयल भी नहीं आता है।
गर्मियों में चेहरे से लालिमा को कम करने के लिए बर्फ से चेहरे को मसाज करें। इससे लालिमा कम होती है।
चेहरे से लालिमा हटाने के लिए नारियल तेल लगाएं। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह स्किन से रेडनेस को कम करने में मदद करता है।
गर्मियों में चेहरा हो जाता है टमाटर जैसा लाल, ट्राई करें ये टिप्स। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com