पेट की गर्मी शांत करने के उपाय
By Arbaaj
2023-05-25, 15:25 IST
naidunia.com
लाइफस्टाइल
गर्मियों में अक्सर गलत खानपान के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं हो जाती है जिससे राहत पाना मुश्किल हो जाता है।
घरेलु उपाय
पेट की गर्मी होने पर आप इन असरदार घरेलु उपाय को राहत पाने के लिए आजमा सकते है, ये घरेलू नुस्खे बेहद ही कारगर होते हैं।
एलोवेरा जूस
एलोवेरा के जूस की तासीर ठंडी होती है। पेट में गर्मी होने पर एलोवेरा के जूस का सेवन करना चाहिए। इस घरेलू उपाय से जल्द राहत मिल जाएगी।
पुदीना जूस
पेट की गर्मी से निजात पाने के लिए पुदीना का जूस रामबाण माना जाता है। पुदीना के जूस की तासीर भी ठंडी होती है जो पेट को ठंडा रखने में मदद करती है।
सौंफ
अधिक पेट में गर्मी होने पर आप पानी को हल्का सा उबाल के उसमें सौंफ मिलाकर पिएं। पेट की गर्मी में ये नुस्खा काफी कारगर साबित होता है।
आंवले जूस
आंवले के जूस का रोजाना खाली पेट सेवन करना चाहिए क्योंकि आंवले के जूस की भी तासीर ठंडी होती है।
नारियल पानी
गर्मियों में नारियल का पानी बेहद ही फायदेमंद होता है। नारियल पानी पीने से भी पेट की गर्मी से राहत मिलती है।
लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
पॉपुलर साउथ एक्ट्रेसेस जो बॉलीवुड में हुई फेल
Read More