मोटी तोंद का कारण हो सकती हैं ये 5 गलतियां, फौरन करें बंद


By Ritesh Mishra14, Apr 2025 06:00 AMnaidunia.com

आजकल की गलत लाइफस्टाइल और खाने की गलत आदतों के कारण मोटापे की परेशानी तेजी से देखने को मिल रही है। मोटी तोंद को कम करने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है, लेकिन इसके बाद भी कई बार फर्क नहीं दिखता है।

तोंद कम करने के लिए क्या करें?

अगर आप भी मोटापे की समस्या से परेशान है, तो आज हम इस लेख में आपको उन 5 गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे तोद जल्दी अंदर नहीं हो रहा है।

ब्रेकफास्ट न करने की आदत

ब्रेकफास्ट को स्किप करना मोटापे को न्योता देना हो सकता है। दरअसल ब्रेकफास्ट को स्किप करने से मेटाबोलिज्म काफी स्लो हो जाता है, जिससे वजन कम होने की जगह बढ़ सकता है।

पूरी नींद न लेना

अगर आप अधूरी नींद लेते है तो इससे भी मोटापे की समस्या हो सकती है। दरअसल इससे रात को देर से सोने से बेली फैट ज्यादा जमा होता है।

ओवर ईटिंग की आदत

अगर आप भी मोटी तोंद को कम करना चाहते है तो ओवर ईटिंग की आदत को आज ही छोड़े। इससे मोटापे की समस्या जन्म ले सकती है।

डाइट में सोडा को शामिल न करें

अगर आपको भी लगता है कि डाइट में सोड़े को शामिल करने से आप फैट को बर्न कर सकते हैं तो यह आपकी गलतफहमी है। दरअसल, डाइट सोडा में नकली टोनर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फैट जमा हो सकता है।

फिजिकल एक्टिविटी में कमी

शारीरिक गतिविधियां करना मोटी तोंद को कम करने में मदद करता है। अगर आप फिजिकल एक्टिविटी कम करते हैं तो इससे मोटापे की समस्या हो सकती है।

मोटी तोंद का कारण हो सकती हैं ये 5 गलतियां, फौरन करें बंद। लाइफस्टाइल से जुड़ी इसी तरह की खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में मिलेगी चेहरे को ठंडक, लगाएं यह लेप