अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग जब जूते पहनकर खोलते है, तो पैरों से काफी तेज बदबू आती है, जिसके कारण दूसरे को परेशानी होती है। आइए जानते है कि इस समस्या से कैसे निजात पा सकते है।
पैरों से बदबू का मुख्य कारण पसीना माना जाता है। जब किसी व्यक्ति के पैरों से पसीना निकलता है, तो बदबू की समस्या होती है।
अगर आप भी पैरों की बदबू से परेशान हैं, तो फिक्र न करें। कुछ घरेलू उपाय इस समस्याएं से निजात दिला सकते है।
पैरों की बदबू को दूर करने के लिए बाल्टी में 2 लीटर पानी और आधा कप नमक रखें। इसके बाद उसमें दोनों पैरों को 15 मिनट तक रखें।
बदबू से निजात पाने के लिए चावल का पानी भी फायदेमंद होता है। इसके लिए चावल को भिगोकर रखें। इसके बाद पानी को चावल से अलग करके पानी में पैरों को डूबोएं।
एक बाल्टी में पानी और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें 15 मिनट तक पैरों को रखें और उसे सोखा लें। ऐसा करने से बदबू दूर हो सकती है।
पैरों की बदबू को दूर करने के लिए पैर पानी से धोएं उसके बाद स्किन पर गुलाब जल लगाएं। ऐसा करने से बदबू दूर होगी।
इन नुस्खों को अपनाकर पैरों से बदबू दूर कर सकते है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ