स्किन के लिए फायदेमंद है यह 1 सफेद पानी, मिलते हैं गजब के लाभ


By Arbaaj10, Aug 2024 08:02 AMnaidunia.com

हर मौसम में स्किन का ध्यान रखना चाहिए वरना त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती है। आज हम आपको 1 सफेद पानी के बारे में बताएंगे, जो स्किन के लिए रामबाण माना जाता है।

चावल का पानी

स्किन के लिए चावल का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है। चावल का पानी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।

ग्लोइंग स्किन

चावल का पानी स्किन पर लगाने से स्किन ग्लोइंग होने लगती है। इसके लिए चावल के पानी से रोज चेहरे को धोना चाहिए।

झुर्रियां होती है कम

अगर किसी के चेहरे पर झुर्रियां निकल रही है, तो इसको कम करने के लिए भी स्किन को चावल के पानी से धोना चाहिए। ऐसा करने से झुर्रियां कम होती है।

रूखी स्किन से निजात

अगर कोई रूखी स्किन से परेशान है, तो उससे निजात पाने के लिए भी चावल का पानी कारगर होता है। चावल के पानी से चेहरा धोने पर रूखेपन से निजात मिलती है।

स्किन की जलन से राहत

कई लोगों के स्किन पर जलन होती है, जिसके कारण चेहरी की रंगत बदल जाती है। इससे राहत पाने के लिए चेहरे को चावल के पानी से धोएं।

ऐसे बनाएं चावल का पानी

इसके लिए 2 कप चावल को धोएं। अब एक बर्तन में पानी और चावल डालकर उबाल लें जब पानी गढ़ा हो जाए, तो उसे छानकर ठंडा कर लें। अब इस पानी का स्किन पर इस्तेमाल करें।

रात को करें इस्तेमाल

चावल का पानी रात को स्किन पर लगाना चाहिए। रात को सोने से पहले चेहरे को धोएं। चावल के पानी से चेहरे धोने के 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं।

चावल का पानी स्किन से जुड़ी इन सभी समस्याओं में फायदेमंद होता है। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रीढ़ की हड्डी मजबूत करने के लिए करें ये 5 योगासन