होंठों के आस-पास की स्किन का काला पड़ने का कारण मेलेनिन के ज्यादा प्रोडक्शन के कारण होता है। यह परेशानी डार्क स्किन वाले लोगों में अधिक देखी जाती है।
कई बार यह समस्या खराब लाइफस्टाइल, स्मोकिंग और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के कारण भी हो सकती है। लेकिन, आप घबराएं नहीं आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे होठों के आसपास का कालापन दूर करने में मदद मिलेगी।
होठों के आस-पास की स्किन का कालापन दूर करने के लिए दही एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर प्रभावित जगह पर 20 मिनट लगाएं, फिर चेहरे को धो लें।
नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसके लिए 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे काले हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
हल्दी में एंटी-पिगमेंटेशन गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करते हैं। आधा चम्मच हल्दी में कुछ बूंदें कच्चा दूध मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है।
होंठों का कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल निकालकर सोने से पहले काले हिस्से पर लगाएं।
आलू का रस प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और कालापन दूर करता है। इसके लिए कच्चे आलू को पीसकर रस निकालें और कॉटन से काले हिस्से पर लगाएं। फिर 15 मिनट बाद धो लें, इसे रोजाना आजमाएं।
इन तरीकों से होंठों के आसपास का कालापन दूर किया जा सकता है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com