गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप के कारण हमें ट्रेनिंग हो जाती है। हम सनस्क्रीन और कपड़ा लगाकर अपने चेहरे को तो बचा लेते हैं लेकिन हमारे हाथों को धूप से नहीं बचा पाते इसलिए उन पर टैनिंग जम जाती है।
अगर आप भी हाथों से टैनिंग को साफ करना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से टैनिंग हटाने में मदद मिलेगी।
बेसन का इस्तेमाल तो कई सालों से कालेपन को हटाने के लिए किया जा रहा है अगर आपके हाथ धूप में काले पड़ गए हैं तो आप बेसन और नींबू का घोल बनाकर हाथों पर आपकी सारी टैंनिंग खत्म हो जाएगी।
एलोवेरा भी कालापन हटाने के लिए मशहूर है अगर आपको कालापन हो गया है तो रात को एलोवेरा जेल लगाकर सुबह ठंडे पानी से धोले आपकी सारी टैनिंग खत्म हो जाएगी। आप इसे चेहरे पर भी लगा सकते है।
अगर गर्मी में धूप की वजह से आपके हाथों पर भी कालापन आ गया है, तो आप दही को मसल मसल कर अपने हाथों पर लगाएं इससे सारा कालापन साफ हो जाएगा।
आलू का रस भी हाथों के कालेपन को मिटाने में मददगार है। आप एक आलू के टुकड़े को लेकर अपने प्रभवित हिस्से पर लगाएं आलू का रस सारा कालापन हटा देगा। इसके बाद ठंडे पानी से हाथ धो लें।
कॉफ़ी टैंनिंग हटाने के लिए बहुत अच्छी है अगर आपको हाथों पर टैंनिंग हो गई है तो कॉफ़ी का 2 चम्मच कॉफ़ी में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलकर लगाएं आपकी सारी टैंनिंग साफ हो जाएगी।
चावल का आटा एक नेचुरल स्क्रब है यदि आपको टैनिंग हो गई है तो आप चावल के आटे में दही डालकर एक स्क्रब बना लें और हल्के हाथ से स्क्रबिंग करें आपकी त्वचा एकदम साफ और ग्लोइंग हो जाएगी।
हाथों का कालापन ऐसे हटाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com