पैरों की टैनिंग को 15 दिनों में कम करते हैं ये नुस्खे
By Prakhar Pandey2023-05-23, 11:43 ISTnaidunia.com
टैनिंग
टैनिंग आपके स्किन को सूरज के हानिकारक यूवी(UV) किरणों से खुद को बचाने की एक कोशिश होती हैं। टैनिंग के दौरान मेलेनिन बढ़ जाता हैं और स्किन काली हो जाती हैं।
बदरंग और बदसूरत
टैनिंग की वजह से आपकी स्किन बदरंग और बदसूरत हो जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप 15 दिन उपयोग करके अपने त्वचा की टैनिंग को दूर कर सकते हैं।
नींबू और आलू
एक छोटे आलू को कद्दूकस करें और उसमें 1 नींबू निचोड़ लें। 15 से 20 मिनट तक पैरों पर लगाए रखने के बाद इसे धो लें।
नींबू और चीनी
दानेदार चीनी और नींबू के रस का मिश्रण बनाएं। यह मिश्रण स्क्रब जैसा होगा, इसे 15-20 मिनटों के लिए अपने पैरों पर लगाए और ठंडे पानी से इसे धो लें।
नींबू, ओट्स और दही
ओट्स को पीसकर, दही में मिला लें और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे भी डाल दें। 15 मिनट तक इस मिश्रण को पैरों पर स्क्रब करे और फिर धो लें। ऐसा करने से पैरों की टैनिंग दूर होने लगेगी।
नींबू, बेसन और दही
एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन, दही और उसमें नींबू का रस मिलाएं। पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए आधे घंटे तक इस पेस्ट को अपने पैरों पर अप्लाई करें। ½ घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
शहद और चंदन
1 चम्मच शहद के और 1 चम्मच चंदन के पाउडर का पेस्ट बना लें।इस पेस्ट को अपने पैर के टैनिंग वाले हिस्सों पर लगाएं। 30 मिनट के लिए इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाए रखें। आधे घंटे बाद इसे नॉर्मल पानी से धो ले
नुस्खे
इन नुस्खों से आप अपने पैरों की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। यह स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं, अगर आपकी स्किन एलर्जिक हैं तो डॉक्टर से परामर्श कर लें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ