गर्मियों में बालों की तरह-तरह की समस्याएं होती है जो कि आम तो होती है लेकिन देखने में बिल्कुल अच्छा नही लगता है।
बालों में जूं की समस्या लगभग सभी को ही होता है इसके कारण इंफेक्शन होना का खतरा भी होता है।
बालों से जूं की समस्या को खत्म करने के लिए लोगों महंगे प्रोडक्ट यूज करते है लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन नुस्खों को भी अपनाया जा सकता हैं।
जूं की समस्या से राहत पाने के लिए आप बालों में नींबू का रस लगाएं क्योंकि इस में अम्लीय गुण पाए जाते है।
8-10 लहसुन और एक चम्मच नींबू के रस को लेकर उसका पेस्ट बनाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं। इस उपाय से भी जूं की समस्या दूर होती है।
बालों में जैतून का तेल लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है। जैतून के तेल से बाल मजबूत और जूं की समस्या भी खत्म होती है।
नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और बालों में लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें। 1 घंटे पर बालों को अच्छे से धो लें।
तुलसी के पत्तों से पेस्ट बना और तकरीबन 30 मिनट तक बालों में लगाएं। इस उपाय से भी जूं की समस्या दूर होती है।