घर के आस-पास भी नहीं भटकेंगी छिपकलियां, बस कर लें ये जुगाड़


By Ritesh Mishra24, Mar 2025 01:52 PMnaidunia.com

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग गर्मी के साथ-साथ घर में नजर आने वाले कीड़े मकौड़ों से भी परेशान हो जाते हैं। इन्हीं में से एक छिपकली भी है।

छिपकलियों को कैसे भगाएं?

घर में घूमती छिपकलियों से हर कोई परेशान होता है। ये दरवाजे-खिड़कियां बंद करने के बाद भी कहीं न कहीं से अंदर आ ही जाती हैं। ऐसे में आज हम इस लेख में आपको इन्हें घर से भगाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे छिपकलियां घर से भागने के बाद दोबारा कभी वापस नहीं आएगी।

छिपकली किस चीज से डरती है?

छिपकली को तेज गंध वाली चीजें बिल्कुल नहीं भाती हैं। उन्हें घर से दूर भगाने के लिए घर के कोनों में लहसुन की कलियां या प्याज के टुकड़े रखने से ये घर के पास नहीं आएंगी।

काली मिर्च का स्प्रे

छिपकली को घर से दूर भागने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे को दरवाजों, खिड़कियों और कोनों पर छिड़कें।

नींबू और लाल मिर्च पाउडर

छिपकली को घर से भगाने के लिए नींबू के रस में लाल मिर्च मिलाकर घर के उन हिस्सों में डालें, जहां छिपकलियां ज्यादा दिखती हैं। इसकी तेज गंध से छिपकलियां भाग जाएंगी।

घर की लाइट कम रखें

अक्सर आपने देखा होगा कि छिपकलियां वहां ज्यादा आती हैं, जहां कीड़े-मकोड़े होते हैं। इसलिए रात में कमरे की एक्स्ट्रा लाइट्स बंद कर दें ताकि कीड़े कम आएं।

तुलसी का तेल

छिपकलियों को भगाने के लिए आप तुलसी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिथाइल सिनामेट और लिनालूल जैसे तत्व पाए जाते हैं, जिससे छिपकलियां इससे दूर भागती हैं।

घर के आस-पास भी नहीं भटकेंगी छिपकलियां, बस कर लें ये जुगाड़। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Asthma का इन 5 आदतों से बढ़ सकता है खतरा