चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या का सामना हर स्किन टाइप के लोगों को करना पड़ता है। नाक पर ब्लैकहेड्स होने के कारण स्किन खुरदरी और दानेदार दिखती है। यह देखने में काफी खराब लगता है।
अगर आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स देंगे, जिसकी मदद से ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद मिलेगी।
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा में पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटा दें।
इसके अलावा आप नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से भी ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को नाक पर लगाएं और 5 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करके धो लें।
चेहरे पर चमक लाने और ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा, पानी और शहद की मदद लें सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच शहद और कुछ बूंद पानी मिलाएं। इसे नाक और जहां से ब्लैकहेड्स हटाने हैं, वहां 5 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें।
चेहरे और नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए चीनी और नमक के स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और ब्लैकहेड्स दूर होते हैं।
चेहरे से कील मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से बचा जा सकता है।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इन उपायों को करना आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com