दांतों पर जमे जिद्दी प्लाक को हटाने के लिए चबाएं ये पत्तियां


By Ritesh Mishra03, Jan 2025 03:51 PMnaidunia.com

कई बार लोग को ब्रश करने के बाद भी दांतों में पीलेपन का सामना करना पड़ता है। इसके कारण मुंह से बदबू भी आती है।

दांतों पर जमे प्लाक

यह समस्या दांतों पर जमे जिद्दी प्लाक के कारण होता है। जिसे साफ करने के लिए आप 15 दिनों तक रोजाना सुबह बासी मुंह ये पत्ते चबा सकते हैं।

नीम के पत्ते

दांतों पर जमे प्लाक को साफ करने के लिए आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से प्लाक को कम किया जा सकता है।

तेज पत्ते चबाएं

प्लाक को हटाने के लिए तेजपत्ता चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे दांतों पर जमे प्लाक कम होने लगते हैं।

तुलसी के पत्ते

दांतों पर जमे प्लाक को साफ करने के लिए तुलसी की पत्तियों को चबा सकते हैं। इससे दांतों में जमा प्लाक साफ करने में मदद मिलती है।

पुदीने के पत्ते

पुदीने के पत्ते भी दांतों में जमे पीले प्लाक को साफ करने में मदद करते हैं। इसे रोज सुबह चबाएं।

करी पत्ते

रोजाना 4 से 5 करी पत्ता चबाने से दांतों से आ रही बदबू और पीलेपन से छुटकारा मिलता है।

एलर्जी होने पर

इन उपायों को करने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी भी तरह की एलर्जी होने पर इन उपायों को न करें।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

फिटकरी के पानी का कुल्ला करने से 3 बड़ी समस्याओं से मिल सकती है राहत